गुमला: विकास भारती बिशुनपुर ने गुरुवार को बिशुनपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पद्मश्री अशोक भगत, पद्मश्री चामी मुर्मू समेत अन्य अतिथि शामिल हुए. सबसे पहले मोहन भागवत समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. मोहन भागवत ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. सबका साथ-सबका विकास और जो अपने साधनों से सेवा करते हैं, वे महान हैं. जिनके पास सबकुछ है और जो किसी की सेवा नहीं करते, वे कुछ नहीं हैं. कई आदिवासी क्षेत्रों का विकास भले ही समुचित न हो, लेकिन मिलजुल कर लगातार काम करने से सफलता जरूर मिलती है.
वर्तमान में सेवा और विकास की जरूरत है. एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें. विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से संगठन लोगों के उत्थान की दिशा में लगातार काम कर रहा है. 10 करोड़ पौधे लगाए गए हैं. कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसके बाद मोहन भागवत और अन्य अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर विकास भारती की बालिकाओं द्वारा अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.