लोहरदगा : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज झारखंड में हैं. वे सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद लोहरदगा से छत्तीसगढ़ के जशपुर के लिए रवाना होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजमा किए गए हैं. लोहरदगा में जिला पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.