गिरिडीह : लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी रणनीति के तहत तैयारियां कर रही है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क एवं सजग है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हर जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में गिरिडीह में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान जारी है. सरिया थाना क्षेत्र से बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख 95 हजार नगद FST टीम के द्वारा जब्त किया गया. बता दें कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लगने के बाद गिरिडीह जिला से अब तक एक करोड़ 77 लाख 33 हजार तीन सौ चालीस रुपया जब्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : झेलम नदी में डूबी नाव, 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूबे, बचाव अभियान जारी
ये भी पढ़ें : फ्लाईओवर से गिरी बेकाबू बस, 5 की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
ये भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से किया गया इलाके का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : एसडीओ व डीएसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, वाहनों की गहनता से जांच का निर्देश