सुपौल: बिहार में लोगों के बैंक अकाउंट में अथाह रुपये आने की खबरें सुन आप कई बार हैरान हो चुके हैं, लेकिन सुपौल से आया यह मामला और भी ज्यादा चौंकाने वाला है. ताजा मामले में बिना खाता खुलवाए एक मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 करोड़ 9 लाख रुपये आ गए. इसे देखकर सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं.

दरअसल, किसनपुर थाना इलाके के सिसौनी गांव के रहने वाले बिपीन चौहान मजदूरी करते हैं. बिपीन बुधवार को मनरेगा जॉब कार्ड का खाता खुलवाने के लिए नजदीकी सीएसपी पहुंचे थे. यहां उन्होंने जब अपना आधार नंबर दिया तो उनके यूनियन बैंक अकाउंट में 99 करोड़ 9 लाख रुपये दिखाने लगा.

पीड़ित, मजदूर

हैरानी इस बात की तो है कि मजदूर के खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई है, लेकिन सीएसपी संचालक सहित अन्य लोग और भी आश्चर्य में तब पड़ गए जब बिपीन ने बताया कि उन्होंने आज तक इस बैंक में खाता ही नहीं खुलवाया है और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है. अकाउंट शहर के यूनियन बैंक का है. बहरहाल, उनके खाते को मुंबई के साइबर डिपार्टमेंट ने फ्रीज कर दिया है.

इसके बाद बिपीन काफी डर गया और भागे-भागे बैंक पहुंचा. अधिकारियों को सारी बातें बताई. तब तक यह खबर इलाके में आग की तरफ फैल चुकी थी. इधर बैंक में बिपीन के कागजात की जांच की जाने लगी. जांच के दौरान बैंक के अधिकारियों के भी होश उड़ गए.

हालांकि, आपको बताते चलें कि अधिकारियों को कागजात में बिपीन के न तो हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान मिले हैं और न ही फोटो. अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भी नहीं मिल सका. पूरी कुंडली खंगाले जाने के बाद पता चला कि यह खाता 13 अक्टूबर 2016 को खोला गया है. और इसके जरिए 11 फरवरी 2017 तक करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं.

Share.
Exit mobile version