रांची : इटकी सैनिटोरियम कोविड काल में राज्य के लिए काफी अहम साबित हुआ. मरीजों के सैंपल की भी जांच की गई. अब इस हॉस्पिटल को एक मॉडल के रूप में डेवलप किया जा रहा है. वहीं हाईटेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. इस हॉस्पिटल को अपग्रेड करने के लिए विभाग ने 70 लाख 26 हजार 874 रुपए आवंटित किया है. जिससे कि हॉस्पिटल में वाटर सप्लाई दुरुस्त होगी. वहीं सैनिटेशन को भी बेहतर किया जाएगा.
सुपर स्पेशियलिटी टीबी हॉस्पिटल बनेगा
झारखंड के रांची जिले के इटकी प्रखंड स्थित टीबी सैनिटोरियम को सुपर स्पेशियलिटी टीबी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने की योजना पहले ही बनी थी. जिसके तहत हॉस्पिटल को इस तरह डेवलप किया जा रहा है, जहां टीबी के अलावा सांस संबंधित सभी बीमारियों की इलाज की व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. चूंकि इस हॉस्पिटल कोविड हॉस्पिटल भी बनाया गया था, जिसमें आक्सीजन सपोर्टेट बेड के भी इंतजाम किए गए थे. बता दें कि, इस सेंटर आईआरएल लैब भी है. जिसमें कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं. इटकी टीबी सैनिटोरियम में मैन पावर बढ़ाने व संसाधनों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है.