पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे स्टेटिक सर्विलांस टीम के चेकिंग अभियान के दौरान पलामू जिले के हुसैनाबाद से एक बोलेरो वाहन से 2.32 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इस मामले में वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन वे बरामद नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत कर पाए.
सूत्रों के अनुसार, हुसैनाबाद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो को रोका गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें एक नीले रंग के झोले में 2.32 लाख रुपये बरामद हुए. इसके बाद, गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन वे इस धनराशि का वैध स्रोत नहीं बता सके. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा वोटरों के बीच बांटा जा सकता था. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और वरीय अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.