रांची : रातू थाना अंतर्गत कांठीटांड स्थित एसबीआई बैंक के पास छिनतई की घटना सामने आई है. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसों से भरा बैग छिनकर तिलता चौक की ओर भागे है. सूचना मिलने के बाद रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है. आसपास के लोगों से पूरे घटना मामले में पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई सही जवाब नहीं दिया.
बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति पेट्रोल पंप का कर्मचारी है. दोपहर के समय पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने के लिए एसबीआई बैंक आया था. लेकिन, बैंक परिसर में प्रवेश करने से पूर्व सड़क पर पैसों से भरा बैग छिना गया. बैग में पेट्रोप पंप का करीब 13 लाख रुपये सेल का पैसा था. इधर, मामले की जांच के लिए पुलिस बैंक समेत आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. कैमरे में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है. पुलिस अपने गुप्तचरों की मदद से अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है, ताकि जल्द से पूरे मामले का खुलासा हो सकें.
Also Read : रघुवर दास ने निभाया वादा, झारखंड के 1000 आदिवासी बच्चों ने ओडिशा राजभवन का किया ऐतिहासिक दौरा