रांची: जीडी गोयनका स्कूल में सुबह से चल रही रांची पुलिस की कार्रवाई खत्म चुकी है. रांची पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने स्कूल के उप प्रधानाध्यापक के अलमीरा से 1.14 करोड़ कैश व तीन अवैध विदेशी शराब की बोतल जप्त की. यह कार्रवाई रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर हुई है. रांची पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है कि समय से पूर्व रांची में धन का इस्तेमाल कर वोट प्रभावित करने के उद्देश्य को पुलिस ने नाकाम किया है. उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. इसके अलावा पुलिस को मौके से 2 संदिग्ध मोबाइल भी मिला है. रांची पुलिस ने इस मामले में नामकुम थाना में कांड संख्या 419/24 दर्ज किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मतदान में होना था धन बल का इस्तेमाल
एसएसपी ने कहा कि रांची में आगामी विधानसभा चुनाव में जप्त पैसों की बदौलत मतदान को प्रभावित किया जा सकता था. इतनी बड़ी रकम कहाँ से स्कूल तक पहुंची है, इसके बारे में रांची पुलिस पता लगा रही है. स्कूल कैंपस से पैसों की जप्ती स्कूल के संचालक मदन सिंह की उपस्थिति में हुई है.