रांची: नशे के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई जारी है. हर दिन स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पूछताछ और सामानों की जांच कर रहे है. इसी क्रम में बीते रात आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर खुद को गांजा सप्लायर बताया. इसके बाद सामानों की जांच करने पर 7 लाख का मारिजुआना(गांजा) को पकड़ा है. आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा बनाई गई फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे व अन्य साथ मिलकर ऑपरेशन नार्कोस के तहत गाड़ी संख्या 15027, संबलपुर गोरखपुर एक्स्प्रेस से पकड़ा है.
संबलपुर से लाकर यूपी में करना था सप्लाई
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में मोहित परासर और विकास कुमार सिंह शामिल है. दोनों युवक यूपी के रहने वाले है. आदेश के अनुसार उन दोनों की व्यक्तिगत तलाशी ली गई और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद मौके पर उनके बैग की जांच की गई. जिसके दौरान मिले पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव पाया गया। इस मारिजुआना के पैकेटों का वजन 14.4 किग्रा, अनुमानित मूल्य 7,22,000 (सात लाख बाईस हजार रुपये) पाया गया जिसके बारे मे वो लोग कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत करने में विफल रहे. पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे इसे संबलपुर उड़ीसा से लेकर हटिया पहुंचे और उक्त मारिजुआना को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर उत्तरप्रदेश में बेचा जाना था.