रांची : रांची रेल मंडल में आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सतर्क के तहत लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में आरपीएफ हटिया व फ्लाइंग टीम रांची ने एक और सफल कार्रवाई की है. आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन नंबर 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस की जांच की जा रही थी. इस दौरान ट्रेन की जेनरल बोगी के शौचालय में पुलिस ने जैसे ही टॉर्च जलाया कि उनके होश उड़ गए.
क्या है पूरा मामला
इस दौरान जांच टीम में एसआई दीपक कुमार, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, एएसआई रवि शेखर और अन्य स्टाफ शामिल थे. जांच के दौरान टीम ने जेनरल कोच के शौचालय के पास पांच लावारिस बैग पाए, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें से विभिन्न ब्रांड्स की 74 बोतलें बीयर और शराब बरामद की गईं. यह देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. इन अवैध शराब की जब्ती एएसआई रवि शेखर द्वारा मौके पर मौजूद गवाहों की मौजूदगी में तमाम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया. जब्त शराब की अनुमानित मूल्य 47,910 रुपये है. वहीं, अवैध शराब को उत्पाद शुल्क विभाग रांची के हवाले कर दिया गया है.
Also Read: लाल सलाम से संबोधन… और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मांग डाली 50 लाख की रंगदारी