रांची: आरपीएफ ने हटिया स्टेशन से 69 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने फ्लाइंग टीम का गठन किया है. अपराध शाखा और आरपीएफ पोस्ट हटिया के साथ फ्लाइंग टीम ने प्लेटफॉर्म 3 हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान देखा कि तीन महिला भारी बैग के साथ संदिग्ध तरीके से बैठी है. संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उनके पास बैग में लपेटा हुआ मारिजुआना गांजा है. तत्काल मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रांची अशोक कुमार सिंह को दी गई. उनकी तलाशी लेने के बाद मौके पर उनके बैग की जांच की गई. इस दौरान मिले पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव पाया गया. इस मारिजुआना के पैकेटों का वजन 69.00 किग्रा, अनुमानित मूल्य 34,50,000 रुपए है. उन लोगों ने बताया कि वे इसे आन्ध्र प्रदेश से लेकर हटिया पहुंचे थे. वहीं मारिजुआना को ऊंची कीमत पर बिहार में बेचा जाना था. हिरासत में लिए गए महिलाओं को जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया.