रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे सुरक्षा बल यानि आरपीएफ ने एक किशोर को पकड़ा। वह एक ट्रेन से कहीं जाने के लिए तैयार था। ट्रेन में चढ़ने से पहले ही आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। बताया गया कि रांची के अरगोड़ा का रहने वाला एक किशोर अपने माता-पिता को बिना बताए हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वह कोई भी ट्रेन पकड़ कर कहीं भी जाना चाहता था। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने किशोर को देखने के बाद उसे पकड़ लिया। किशोर को सोमवार की सुबह 5:00 बजे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
रविवार की रात मेरी सहेली टीम के एएसआइ एल सवैया के अलावा वीपी सिंह, कुसुम कुमारी और सुनीता कुमारी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक किशोर इधर-उधर टहल रहा है। उससे पूछताछ की गई। पहले तो वह कुछ भी बताने से आनाकानी करता रहा। बाद में उसने बताया कि घर में वह फोन ज्यादा चलाता था। इस कारण माता-पिता उससे नाराज रहते थे।
पढ़ाई का उस पर दबाव बनाते थे। इससे नाराज होकर वह घर से भाग निकला और रांची रेलवे स्टेशन आया है। यहां से वह कोई भी ट्रेन पकड़ कर कहीं भी चला जाएगा। लेकिन घर नहीं जाएगा। मेरी सहेली टीम के लोगों ने किशोर को काफी समझाया और उससे उसके परिजन के नंबर लिए। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और किशोर को अपने साथ ले गए।