रांची: आरपीएफ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से ई-टिकट भी बरामद किया गया है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 28 सितंबर को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में बानो और गोविंदपुर के जवानों ने खूंटी के एक ऑनलाइन हब इंटरनेट कैफे में छापा मारा. जहां से मो जसीमुद्दिन को पकड़ा गया. उसके पास से 16 रेलवे ई-टिकट बरामद हुए जिनका कुल मूल्य ₹25,300 था. ये टिकट उसकी व्यक्तिगत आईडी से बुक किए गए थे और वह इन्हें ग्राहकों को बेचने की तैयारी में था. उपनिरीक्षक हेमंत ने मौके पर सभी टिकटों को जब्त किया. वहीं जसीमुद्दिन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी को 29 सितंबर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.