रांची: झारखंड के चक्रधरपुर और आद्रा रेल मंडल में निर्माण कार्यों के कारण 22 से 26 दिसंबर तक करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बतायारेल मंडल कि इन दिनों विभिन्न स्टेशनों पर लाइन ब्लॉक किया गया है, जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या उनके मार्ग और समय में बदलाव होगा.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें:
- 22 दिसंबर:
- टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस
- टाटानगर-आसनसोल लोकल
- टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर
- 23 और 26 दिसंबर:
- झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू (अप-डाउन दोनों)
- 24 दिसंबर:
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
- हावड़ा-कांताबाजी एक्सप्रेस
- हावड़ा-कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस (अप-डाउन दोनों)
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें:
- 26 दिसंबर:
- रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 27 दिसंबर:
- टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (चांडिल-पुरुलिया के बजाय मुरी के रास्ते)
अन्य बदलाव:
- धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 22, 23 और 26 दिसंबर को केवल आद्रा तक चलेगी.
- आसनसोल मेमू ट्रेन 23 और 26 दिसंबर को टाटानगर के बजाय पुरुलिया से अप-डाउन करेगी.
बदले समय से चलेंगी ये ट्रेनें:
- पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
- नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में पिछले एक साल से लाइन मरम्मत, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी), रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अन्य निर्माण कार्यों के चलते यह लाइन ब्लॉक किया जा रहा है.
Also Read : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला