नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मुखर्जी नगर इलाके के एक वन क्षेत्र में एक सिविल सेवा अभ्यर्थी का सड़ा-गला शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के दौसा के रहने वाले दीपक कुमार मीना का शव 20 सितंबर को एक कोचिंग संस्थान के पुस्तकालय के पास वन क्षेत्र से बरामद किया गया था. वह कई दिनों से लापता था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीना के आत्महत्या करने का संदेह है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है और संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. मामले की जांच की जा रही है. मीना के पिता सी.एल. मीना ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जुलाई में दिल्ली आया था.

कैसे मिला शव
दीपक कुमार मीना के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने के बाद मेन्य की तैयारी करने के लिए जुलाई में दिल्ली आया था. वह हर शाम घर पर फोन करता था और आखिरी बार उसकी परिवार के सदस्यों से 10 सितंबर को बात हुई थी. जब 13 सितंबर तक उसने फोन नहीं किया तो पिता अपने बेटे की तलाश करने के लिए दिल्ली पहुंचे.
दीपक के पिता उसकी तलाश में उसके पीजी भी गए. वहां अन्य युवकों ने बताया कि उनका बेटा दो दिनों से वापस नहीं आया है. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद तलाशी के दौरान मीना का शव उस संस्थान के पास जंगल में मिला, जिसमें वह पढ़ता था.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऐसा संदेह है कि कक्षा के बाद दीपक जंगल की ओर चला गया था. पुलिस के मुताबिक, दीपक का बैग उसी पेड़ से लटका हुआ पाया गया और वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

 

Share.
Exit mobile version