रांची: रोटरी क्लब रांची 22 और 23 नवंबर को सदर अस्पताल रांची में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करने जा रहा है. इस शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद व्यक्तियों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद करना है. शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक चलेगा. शिविर को लेकर रोटरी क्लब रांची के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और डॉ अखिलेश से मुलाकात की. वहीं शिविर के लिए बैनर और पोस्टर लांच किया गया. सिविल सर्जन ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बताया कि शिविर की जानकारी सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के क्लीनिक्स में प्रसारित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें.

क्यूआर कोड से कर सकते है रजिस्ट्रेशन

रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने कहा कि यह शिविर समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जिन्हें इस शिविर की सबसे अधिक आवश्यकता है. हम उनके जीवन में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है, जिसे क्यूआर कोड स्कैन करके किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए हरमिंदर सिंह 94311 01442 या लोकेश साहू 93344 53088 से संपर्क किया जा सकता है.

Share.
Exit mobile version