साहिबगंज : महिला थाना प्रभारी दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है। CBI ने इस केस में रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट कराना चाहती है। मामले की जांच कर रही CBI की पटना शाखा से गत 11अप्रैल को देवानंद को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट के लिए सहमति देने की अपील की है।कांड के अनुसंधानकर्ता CBI की पटना शाखा के अधिकारी गौतम कुमार अंशु ने देवानंद उरांव को लिखे पत्र में कहा है कि इस केस में वैज्ञानिक परीक्षण की आवश्यकता है। इसमें उनकी ब्रेन मैपिंग व नार्को जांच की जरूरत पड़ेगी।
अनुसंधानकर्ता ने यह अनुरोध किया है कि वह सहमति देंगे। इसी के अनुसार जांच की तिथि निर्धारित होगी। यह भी बताया गया है कि यह जांच बेहतर अनुसंधान का हिस्सा है।गौरतलब है कि तीन मई 2021 को साहिबगंज में महिला दारोगा रूपा तिर्की का शव उनके सरकारी आवास में लटका हुआ मिला था। इसमें पहले यूडी केस दर्ज हुआ था। बाद में यह केस दारोगा शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में हुआ था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपित दारोगा शिव कुमार कनौजिया जेल में है। दारोगा रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए जांच के कई बिंदुओं पर सवाल उठाया था और न्यायालय से CBI जांच का आग्रह किया था। पिता देवानंद उरांव याचिका पर सुनवाई के बाद ही हाई कोर्ट ने CBI से पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था। इसके बाद से ही CBI पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रूपा तिर्की के कथित प्रेमी दारोगा शिव कुमार कनौजिया व रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव के बीच बातचीत से संबंधित कथित आडियो वायरल होने का दावा किया गया था। उक्त आडियो में यह बात सामने आई थी कि रूपा तिर्की व शिव कुमार कनौजिया एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसमें रूपा तिर्की के पिता इसके विरोध में थे। ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट से इस आडियो की सच्चाई का पता चलेगा। राज्य सरकार क आदेश पर एक सदस्यीय न्यायिक जांच में दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत के मामले में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि रूपा तिर्की की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने खुदकुशी की थी। वह प्रेम संबंध में विफल थी, वह शिव कुमार कनौजिया से शादी करना चाहती थी और ऐसा नहीं होता देख तनाव में आ गई, जिसके चलते तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। राज्य सरकार ने विधानसभा में भी इस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है।