साहिबगंज: झारखंड के चर्चित महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. रूपा तिर्की मौत को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम पूर्व महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के परिजनों से दोबारा पूछताछ करेगी. इसके लिए सीबीआई की टीम 10-15 फरवरी के बीच रांची जा सकती है. वहां परिजनों से मिलकर कई अनसुलझे सवालों पर उनसे आवश्यक जानकारी हासिल करेगी. इधर सीबीआई की टीम के इंस्पेक्टर जीके अंशु सहित पूरी टीम शनिवार को दो बजे इंटरसिटी से पटना रीजनल ऑफिस के लिए लौटी.

इससे पहले भी सीबीआई की टीम ने रूपा तिर्की के परिजनों से 18 सितंबर 2021 को पूछताछ की थी. इसके लिए सीबीआई की टीम रांची के रातू इलाके में स्थित उनके आवास पर गई थी. इस दौरान लंबी पूछताछ चली थी. एजेंसी ने परिजनों से कई आवश्यक जानकारी हासिल की थी. पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला था.

रांची हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इससे पहले इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, जबकि पुलिस सुसाइड किए जाने की बात कह रही थी. तमाम राजनीतिक संगठन भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे. बाद में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले में सीबीआई जांच शुरू हुई थी.

Share.
Exit mobile version