रांची। सीबीआइ की टीम ने एएसआइ रूपा तिर्की मामले पर साहेबगंज पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआइ की टीम साहेबगंज पुलिस कर्मी प्रदीप कुमार पासवान और उनके परिवार वालों से पूछताछ करेगी। प्रदीप पासवान टाउन थाना साहेबगंज में पोस्टेड हैं। रूपा तिर्की के घर के बगल में प्रदीप कुमार पासवान का घर है।
बता दें, पिछले वर्ष नौ मई 2021 में रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दिये थे। बता दें, हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने सीबीआइ जांच के आदेश दिये थे। रूपा तिर्की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, शिव कनौजिया और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाये थे।