रांची: रूपा तिर्की के मौत की मिस्ट्री की सीबीआई जांच जारी है. मौत के पीछे की असल वजह क्या है इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम शनिवार को रातू स्थित रूपा तिर्की के आवास पर पहुंची है. परिजनों से पूछताछ की जा सकती है.

पिछले दिनों सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची थी और इस मामले को लेकर लगातार जांच कर रही थी. इस केस के पहले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर से भी लंबी पूछताछ हुई. दिल्ली से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. घटना को रीक्रिएट किया गया था. अब साहिबगंज से सीबीआई की टीम का रांची पहुंचना केस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि सबूतों की कड़ियों को जोड़ने के लिए सीबीआई रूपा तिर्की के परिजनों से पूछताछ कर सकती है.

फंदे से लटका मिला था रूपा तिर्की का शव

बता दें कि 3 मई को सरकारी आवास में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की पंखे से झूलती हुई लाश मिली थी. बताया गया उसने खुदकुशी कर ली है. लेकिन इस मामले में हत्या की आशंका और राजनीतिक विवाद बढ़ने के बाद पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है.

Share.
Exit mobile version