Joharlive Team
रांची। रोलर स्केटिंग एसोसिएसन झारखंड अपनी छठी वर्षगांठ आम बैठक (AGM) संपन्न हुई। इससे पूर्व कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल मीट में बैठक हुई। झारखंड के रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देने हेतु तथा 2021-22 के अगामी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं झारखंड में राज्य कि पहली स्केटिंग रिंक बनाने का निर्णय लिया गया। संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव हुए। जिसमें रोलर स्केटिंग एसोसिएसन झारखंड के सभी सदस्यों के आपसी सहमति से संरक्षक के रूप में मोहिता साहू, जॉर्ज कुमार, संत जेवियर स्कूल डोरंडा के प्रधान अध्यापक फादर अजीत खेस, डॉ संगीता झा चुने गए। जबकि, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ ऋचा संचिता चुनी गई। चुनाव के दौरान विकाश सिंह एसोसिएसन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधान अध्यापक अमीत सिंह तथा डॉ राकेश अग्रवाल, सुमीत शर्मा सचिव एवं कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता को चुना गया। राजेश कुमार राम को कोच के रूप के स्वीकार किया गया।
इस समारोह में झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष विकाश सिंह ,सचिव सुमीत शर्मा तथा कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने झारखंड के के खेल निदेशक, ज़ीशान क़मर को पूरे सदस्यों के तरफ से शॉल तथा मोमेंटो दे कर सम्मानित किए है।