रांची: होटल रासो में रविवार 31 मार्च को रोलर स्केटिंग महासंघ के द्वारा आयोजित ईस्ट जोन रेफरी परीक्षा 2024 में कुल 5 राज्यों से 12 रेफरियों ने स्पीड स्केटिंग तथा 9 रेफरियों ने रोलर हॉकी, इन लाइन फ्रीस्टाइल जैसे अन्य रोलर स्पोर्ट्स के परीक्षाओ में भाग लिया. यह परीक्षा का आयोजन भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के द्वारा रांची के रासो होटल में किया जा रहा हैं. इस परीक्षा के संचालक व निरीक्षक अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ पीके सिंह रहे. वहीं भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के उपाध्यक्ष किशोर भण्डारी ने सभी रेफरियों के परीक्षा पत्र का विश्लेषण कर सर्टिफिकेट प्रदान किया. परीक्षा के उपरांत, झारखंड रोलर स्केटिंग संघ के संरक्षक अभिषेक राठोर, अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित एकलव्य, सचिव सुमित शर्मा ने सर्टिफिकेट वितरण समाहरोह पर पास हुए सभी रेफरियों को शुभकामनाएं दी. वहीं जो कुछ अंक से चूक गए उन्हे फिर से मेंहनत करने ओर अगले बार फिर से प्रयास करने की शुभकामनाएं दी.
परीक्षा में पास किए प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित है
झारखण्ड से राजेश कुमार राम, सुषमा टोप्पों,सोमनाथ मिंज, पिंटू कुमार सिंह एवं शिव कुमार महतो ने सेमीनार में भाग लिया
बिहार से ने अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, लकी कुमार आर्या, आकाश कुमार, विश्वजीत कुमार ने सेमीनार में भाग लिया
ओडीशा से राकेश शर्मा, कात्यायनी नायक, अजय भूषण साहू,निमिश कुमार शर्मा, अशुतोष मलिक ने सेमीनार में भाग लिया
पशिम बंगाल से देबाशीष कुमार शॉ, सुमन दास, बिपिन मिश्रा, किरण पोद्दार ने सेमीनार में भाग लिया
सेमीनार के अंत में अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ पीके सिंह जी सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी.