जमशेदपुर : 37वीं राष्ट्रीय खेल को आयोजन 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में होने वाला है. इस बार रोल बॉल खेल को पहली बार एक पदक स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया हैं. रोल बॉल खेल की स्पर्धा का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मडगांव के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में होगी. इसके लिए समस्त तैयारी गोवा सरकार एवं गोवा ओलंपिक संघ के द्वारा की गई है. इस राष्ट्रीय खेल में झारखंड राज्य के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो की टीमें हिस्सा लेने के लिए 25 अक्टूबर को रात के 12 बजे टाटानगर से रवाना होगी. सभी खिलाड़ियों को जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किट का वितरण किया गया. झारखंड रोल बॉल टीम कोच का कहना है कि तैयारी पूरी है गोल्ड हासिल कर के आयेंगे.
इसे भी पढ़ें: जिला प्रशासन से 10-10 लाख मुआवजे की मांग, प्रतिमा विसर्जन में दो लोगों की मौत का मामला