रांची: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन आज ‘स्वच्छता दिवस’ पर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को एक पेड़ मां के नाम से हुई थी. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रांची नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, जलाशयों, सड़कों और नालियों की सफाई जन भागीदारी और सिविल सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से की गई. इस पहल में कुल 26 कार्यक्रम आयोजित किए गए. उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने कहा कि सफाई मित्रों की भूमिका अहम है. ऐसे में जन भागीदारी से रांची की सूरत बदल सकती है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम का अंतिम दिन है, लेकिन यह अंत नहीं है. हमें आने वाले समय में रांची शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए और भी बेहतर प्रयास करने होंगे. सभी नागरिकों को स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा. स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देना होगा और गीला-सूखा कचड़ा अलग-अलग रखना होगा. कार्यक्रम में सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइज़र्स, वॉर्ड सुपरवाइज़र्स और अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.
सम्मान समारोह का आयोजन
स्वच्छता अभियान के दौरान सफाई मित्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया गया. उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन रांची नगर निगम सभागार में किया गया. इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, सुपरवाइज़र्स और जोनल सुपरवाइज़र्स को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया.
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.