JoharLive Team
रांची : भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन शुरू हो चुका है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (200) और रवींद्र जडेजा (15) क्रीज पर मौजूद हैं। अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन से आगे खेलते हुए दिन के दूसरे दिन रहाणे ने अपना शतक पूरा किया तो रोहित शर्मा भी दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
बेहतरीन प्रतिभा के धनी अजिंक्य रहाणे बीते कुछ समय से वैसा खेल नहीं दिखा पा रहे थे, जो उनके कद को परिभाषित करें। मगर विपरित हालातों में आए लगाए अपने टेस्ट करियर के 11वें शतक से उन्हें गजब का आत्मविश्वास मिलेगा। अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए रहाणे ने 169 गेंदों का सामना किया। 115 रन के स्कोर पर रहाणे का विकेट गिरा। उन्होंने 17 चौके और एक छक्का उड़ाया। रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 267 रन जोड़े।
इसके पहले जब सिक्का उछला तो एक बार फिर मेजबान कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सुबह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 39 रन पर ही भारत के तीन विकेट गिरा दिए। मयंक अग्रवाल, पुजारा और कप्तान कोहली के सस्ते में निपटने के बाद रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि बाद में गेयर शिफ्ट करते हुए तेज गति से रन भी बनाए।
कगिसो रबाडा ने पारी के पांचवें ओवर में भारत को बड़ा झटका किया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल का विकेट हासिल किया। मयंक स्लिप में आसान कैच थमाकर 10 रन बनाकर आउट हुए।
मयंक को आउट करने के बाद कगिसो रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। रबाडा ने जोदार अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट करार नहीं दिया, हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसी ने रिव्यू लेने का फैसला किया और फैसला रबाडा के पक्ष में रहा और पुजारा एलबीडब्लू आउट हुए।
एनरिच नॉतर्जे ने टेस्ट करियर का अपना पहला शिकार विराट कोहली को बनाया। एनरिच की एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया, हालांकि फैसला दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा और कोहली को वापस 12 रन बनाकर लौटे।
रोहित ने छक्का लगाते हुए अपने करियर का छठा और सीरीज का तीसरा शतक लगाया। इसी के साथ ‘हिटमैन’ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमेयर का रिकॉर्ड तोड़ा। हेटमायर ने 2018/19 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 15 छक्के लगाए थे।
रोहित से पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था। हरभजन ने 2010/11 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 14 छक्के लगाए थे। इसके पहले रहाणे ने भी 21वां अर्धशतक पूरा किया।
रोहित एक भी शतक विदेश में लगाए बगैर घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 100+ रन का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक अपने सभी 6 शतक भारत में ही लगाए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर बांग्लादेश के मोमिनुल हक हैं। उन्होंने आठ शतक लगाए।टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में तीसरा टेस्ट औपचारिक लग रहा है। मगर टीम इंडिया 3-0 टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। बता दें कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 203 रन से, जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने प्रोटियाज को एक पारी और 137 रन से करारी शिकस्त दी थी।