नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के जरूर हो गए हैं लेकिन उनका जलवा अब भी कायम है. हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित अब आईसीसी रैंकिंग में राज कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप -5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. रोहित सितंबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष -5 में पहुचे हैं. रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो वनडे और टेस्ट दोनों ही रैंकिंग में टॉप 5 में हैं. अब रोहित को 8 दिन बाद फिर मैदान में उतरना है, जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे. बता दे कि रोहित शर्मा पांच साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे. आखिरी बार वो ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश से टेस्ट खेले थे, जिसमें वो महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.