Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर होंगी, जो 20 फरवरी से शुरू हो रही है. भारत अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ मैच से शुरू करेगा, और कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदें टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने पर होंगी. रोहित शर्मा के पास एक और खास मौका है – वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत को एक से अधिक ICC ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे कप्तान बन सकते हैं.
रोहित शर्मा को इस मंच पर कई अनोखे रिकॉर्ड्स बनाने का मौका मिल सकता है :
- वह दुबई में 500 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. अब तक रोहित ने दुबई में 317 रन बनाए हैं. अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है और रोहित 183 रन बना पाते हैं, तो वह 500 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
- उन्होंने अब तक 10 मैचों में 481 रन बनाए हैं, जिनमें 8 छक्के शामिल हैं. अगर वह 10 और छक्के लगा देते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जो फिलहाल सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 17 छक्के लगाए थे.
- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है (369 पारियों में 351 छक्के). अगर रोहित इस टूर्नामेंट में 12 छक्के और लगाते हैं, तो वह 300 पारियों में 350 छक्के पूरा कर सकते हैं और अगर वह 14 छक्के लगाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने फॉर्म में वापसी की है, जब उन्होंने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 119 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके इस फॉर्म से भारतीय टीम को राहत मिली है.
Also Read : नई दिल्ली भगदड़ पर राष्ट्रपति, PM सहित CM ने जताया दुःख
Also Read : झारखंह हाईकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस वीके गुप्ता का निधन
Also Read : राजधानी में फिर दो फ्लैट में सेंधमारी, परिवार गया महाकुंभ
Also Read : टोल प्लाजा पर 50 मीटर तक घसीटता रहा युवक को, फिर जो किया… देखें VIDEO