नई दिल्ली: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एबडन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-6, 7-5 के सेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. बोपन्ना से पहले ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नीदरलैंड्स के तरफ से खेलने वाले जीन जूलियन रोजर थे, जिन्होंने 40 साल और 9 महीने की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि इससे पहले सेमाइफाइनल में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन को हराया था. जिसके बाद बोपन्ना-एबडन की जोड़ी मेंस डबल्स में दुनिया की नंबर-1 स्थान पर पहुंच गई थी.
Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/WaR2KXF9kp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
फाइनल मुकाबले में ईटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी ने बोपन्ना-एबडन को कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाइ ब्रेकर तक गया जिसमें बोपन्ना-एबडन की जोड़ी ने एक भी गेम नहीं गंवाया. 1 घंटे और 39 मिनट तक चले इस फाइनल मुकाबले में अखिकार बोपन्ना और एबडन की जोड़ी ने जीत हासिल की. यह जीत दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी ऐतिहासिक है क्योंकि एक टीम के रूप में यह उनका पहला खिताब है. वहीं रोहन बोपन्ना ने भी इतिहास रचते हुए ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: बेरमो को जिला बनाने की मांग तेज, 29 जनवरी को बंद के समर्थन में उतरे नेता-अधिवक्ता