रांची :  मेदांता हॉस्पिटल रांची में यूरो ओंकोलॉजी ओपीडी की शुरुआत करने जा रहा है. जहां पर यूरो ओंकोलॉजी के एक्सपर्ट मरीजों को सलाह देंगे. वहीं इससे जुड़े किसी भी तरह के कैंसर का इलाज किया जाएगा. इतना ही नहीं मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की जाएगी. यह सुविधा मरीजों को मेदांता गुड़गांव में मिलेगी. इस सर्जरी से जहां मरीजों को परेशानी कम होगी. वहीं समस्या का पता लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. ये जानकारी मेदांता के डॉ गगन गौतम ने दी. उन्होंने कहा  रांची में हर महीने के अंतिम सोमवार को ओपीडी रांची यूरोलॉजी सेंटर में होगा. जबकि जमशेदपुर में सुबह मिश्रा यूरोलॉजी सेंटर में यूरो ओंकोलॉजी ओपीडी चलेगा.

अनदेखी से बढ़ जाती है बीमारी

उन्होंने कहा कि लोगों को समस्याएं रहती है. लेकिन इग्नोर करते है और बीमारी बढ़ जाती है. इसलिए लक्षण दिखने पर तत्काल उन्हें डॉक्टर से कंसल्ट कर जांच कराने की जरूरत है. चूंकि देखा जा रहा है कि लोगों को प्रोस्टेट कैंसर, किडनी कैंसर और ब्लैडर कैंसर की शिकायतें आ रही है. इसका सही समय पर इलाज करने से बीमारी ठीक हो सकती है. इस दौरान डॉ गोपाल शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का ही एडवांस रूप है. जिसमें रोबोट के माध्यम से मरीजों की सर्जरी की जाती है. लेकिन यह पूरी तरह से डॉक्टर ही आपरेट करते है.

 

 

Share.
Exit mobile version