Robin Uthappa : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में चर्चा में हैं. उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद उथप्पा ने अब इस मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और कहा है कि उनका खुद का पैसा भी इस मामले में फंसा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट 21 दिसंबर को जारी हुआ है. यह वारंट EPFO के आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है, जिसके बाद पुलकेशीनगर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मामला सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जहां कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी के पीएफ के पैसे काटे गए, लेकिन EPFO खाते में जमा नहीं हुए, जिससे कुल 23 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई.
क्या है रॉबिन उथप्पा का बयान
रॉबिन उथप्पा ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि जिन कर्मचारियों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, वे स्वयं इन कंपनियों से धोखा खा चुके हैं और कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. उथप्पा ने यह भी कहा कि वह अब इन कंपनियों से जुड़े हुए नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वह साल 2018-19 में इन कंपनियों से जुड़े थे और डायरेक्टर बनाए गए थे, लेकिन अब उनका इन कंपनियों के साथ कोई संबंध नहीं है. उथप्पा ने बताया कि इन कंपनियों में उन्होंने अपना पैसा निवेश किया था, जो अब फंसा हुआ है.
https://x.com/robbieuthappa/status/1870481594512789833