रांची: आईपीएल 2024 में झारखंड के क्रिकेटर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. झारखंड के गुमला में रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर बन गए हैं, जो आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि रॉबिन चार आईपीएल टीमों के ट्रॉयल में फेल हो गए थे. फिर आखिरकार इस साल मुंबई इंडियंस ने उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा लिया. इसके बाद रॉबिन की ट्रेनिंग इंग्लैंड में हुई. रॉबिन के आईपीएल मे चयन के बाद उनके गांव में काफी खुशी का माहौल है.
Robin Minz is next with a base price of INR 20 Lakh.
The uncapped wicketkeeper is SOLD to @gujarat_titans for INR 3.6 Crore 💰🔥#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
रॉबिन 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके पिता रिटायर्ड आर्मी मैन हैं, जो फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर एक गार्ड के रूप में काम करते हैं. रॉबिन के कोच आसिफ हैं, जिनके मार्गदर्शन में उनकी क्रिकेट की ट्रेनिंग हुई है. हालांकि रॉबिन मिंज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण बाकी है. लेकिन वह पहले ही राज्य की अंडर-19 और अंडर-25 टीमों की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: गिरीडीह पुलिस ने दो पशु तस्करों को धर दबोचा, 6 मवेशी बरामद, पिकअप वाहन जब्त