Motihari : बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा बाजार में बेखौफ डकैतों ने एक ज्वेलरी शॉप में करीब 50 लाख की डकैती को अंजाम दिया. घटना कोटवा थाना क्षेत्र से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और एक बर्तन दुकान में हुई. 5-6 की संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने करीब 20 मिनट तक दुकान में जमकर लूटपाट की और फिर फायरिंग करके फरार हो गए.
जो नजदीक आया उसे बना लिया बंधक
घटना के दौरान जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो डकैतों ने उन्हें गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और फायरिंग कर दी. बदमाशों ने 170 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 5 लाख 80 हजार नकद लूटे. डकैतों की संख्या करीब 5 से 6 थी और वे हथियारों से लैस थे. भागते समय डकैतों ने चौकीदार पर भी फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि चौकीदार बच गया.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस घटना को लेकर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच का आदेश दिया है और पुलिस की लापरवाही की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 20 मिनट का वक्त लग गया, और तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Also Read: रांची में इस दिन बंद रहेंगी मटन-चिकन की दुकानें, आदेश जारी
Also Read: पढ़ाई-लिखाई को लेकर मिली डांट, तो उठा लिया खौफनाक कदम
Also Read: मंदिर का ताला तोड़ 20 लाख के गहने ले उड़े चोर
Also Read: मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मिले श’व, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
Also Read: शाह लगाएंगे संगम में डुबकी, PM मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के महाकुंभ दौरे का जानें शेड्यूल
Also Read: आठ ठिकानों पर 65 टीमों ने बोला धावा, जानें क्या है IT रेड का मामला