बोकारो। चास थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के पास स्थित इंडियन बैंक से दिनदहाड़े 50 लाख की डकैती हुई है।आधा दर्जन की संख्या में आये डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है।
सभी डकैतों के पास हथियार और बम था। उनलोगों ने बैंक की महिला कर्मचारी और गार्ड के साथ मारपीट की। बैंक में डकैती करने के बाद अपराधी अलग-अलग दिशा में भागे है। इसके बाद मामले की जानकारी चास थाना को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
क्या है मामला
जोधाडीह मोड़ स्थित इंडियन बैंक में हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े 50 लाख की डकैती कर आराम से फरार हो गए। डकैतों ने पहले बैंक के गार्ड को अपने कब्जे में लिया और इसके बाद कैश काउंटर के कर्मियों को पकड़कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद स्ट्रांग रूम खुलवा कर उसमें रखे 50 लाख से ज्यादा की नकदी ले भागे ।