धनबाद। धनबाद जिला के निरसा पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने आसनसोल स्थित एक ज्वेलरी दुकान में डकैती से पहले अपराधियों को पकड़ा है. यह गिरोह बिहार से घटना को अंजाम देने झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था. इसकी पुष्टि करते हुए निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. अपराधियो के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, सात मोबाइल के साथ बोलेरो नियो वाहन को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस ने दो अपराधी को पकड़ा है. जबकि, तीन अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधियों में शिशुपाल कुमार और टमन कुमार शामिल है.
कैसे मिली पुलिस को डकैतों के खिलाफ सफलता
निरसा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को एसएसपी द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह एक सफेद बोलेरो नियो गाड़ी न0 बीआर 52 डी 6450 में सवार होकर गिरिडीह होते हुये निरसा के रास्ते ( जीटी रोड) पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बड़े डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई जो निरसा जीटी रोड सहित निरसा जामताड़ा व निरसा कालूबथान रोड को सील कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिस को देखते हुये अपराधी वाहन को छोड़ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने नाटकीय ढंग से दो अपराधि शिशुपाल कुमार उम्र 24 वर्ष पिता संत पासवान ,साकिन रसूल्ला,थाना पंडारक जिला पटना (बिहार) एवं टमन कुमार, उम्र 28 वर्ष,पिता पंकज कुमार ,साकिन माफो थाना मेहुस जिला शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अपराधी जंगल का लाभ उठाते हुये फरार हो गये. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ करने पर अहम जानकारियां दी है की फरार हुये अपने सहयोगी साथी के बारे में पूरी जानकारी भी दी है.
छापामारी टीम में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थानां प्रभारी मंजीत कुमार, एसआई निरसा थाना अविनाश कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई अर्जुन कुमार सिंह चिरकुंडा थाना एवं आरक्षी 1481 मुकेश कुमार महतो, आरक्षी 519 राजेश कुमार सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल था.