जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने पिछले महीने हुए डकैती का खुलासा कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को रांची से और तीन अपराधियों को पलामू से गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. बता दें कि 24 मई को सोनारी थाना अंतर्गत एमबी ज्वेलर्स दुकान में डकैती हुई थी. जहां कार्बाइन एवं पिस्तौल से लैस तीन अज्ञात अपराधियों ने सोनारी के एमबी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

एसआईटी ने बिछाया जाल

एसएसपी जमशेदपुर किशोर कौशल ने सिटी एसपी जमशेदपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी में पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह, निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी सोनारी थाना कुमार सरयू आनंद एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. एसआईटी ने कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार प्रयास किया. इसी बीच एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सबसे पहले अपराधी ऋषि राज उर्फ मिद्द सोनी को अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अपराध में लूटे गए 50 हजार रुपये नकदी के साथ रांची से गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर अपराध में शामिल अन्य अपराधियों गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता को पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर अपराध में लूटा गया सोना बरामद किया गया. इसके अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त तीन पिस्टल और गोली थड़पखना रांची से बरामद किया गया. घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. पुलिस की मानें तो यह गिरोह पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ये बरामद किया गया सामान

कांड में लूटा गया सोना 431.73 ग्राम (पिघला हुआ)

पचास हजार रुपये नकद

एक कार्बाइन 2 मैगजीन

3 पिस्तौल

17 कारतूस

सोना पिघलाने का उपकरण

सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, संख्या- JH03AL 4730

काले रंग का रेक्सीन बैग

इसे भी पढ़ें: जनादेश 2024: झारखंड के 14 लोकसभा सीटों के 244 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल

Share.
Exit mobile version