दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने जाते समय फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। अपराधियों ने तकरीबन दो लाख रुपए की लूटपाट की बात बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शिवेंद्र मौके पर पहुंच गये। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।