दुमका: दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित लखिबाद में M/S SHIV SHANKAR ENTERPRISES नामक क्रशर प्लांट में डकैती की घटना घटी है. बताया जाता है कि बाइक सवार 14 से 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों में क्रशर प्लांट में मौजूद मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की. हालांकि, मिथुन मंडल और एक मजदूर को ज्यादा मारपीट किया गया है. सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. क्रशर प्लांट में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों से पूरे मामले में पूछताछ की. इधर, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.