रांची। टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में वन विभाग से रिटायर रेंजर रूद्र नारायण प्रसाद के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना बुधवार की रात अंजाम दिया गया है। 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने डकैती की है। डकैती करने के बाद अपराधी मौके से भाग गए। अपराधी ने रिटायर रेंजर के घर से लगभग 40 लाख के सामान लेकर भागा है। जिसमें नगद और जेवरात शामिल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के लोगों से पूरे मामले में पूछताछ की। हालांकि, अभी तक अपराधी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
पुलिस के अनुसार अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है। अपराधी की पहचान के लिए आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।