Rohtas (Bihar) : अपराधियों ने नासरीगंज में सोन नदी के किनारे स्थित एक बालू घाट के दफ्तर में लूटपाट की. इस घटना से यह साफ है कि बिहार के अपराधियों को किसी का डार नहीं रहा. 7 अपराधियों ने लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर दफ्तर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली.
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें स्पष्ट तौर पर अपराधी दफ्तर में घुसते हुए, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य सामानों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने हथियारों के बल पर कर्मचारियों से मारपीट की और बक्से में रखे 5 लाख रुपये की नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी. CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. रोहतास के SP रौशन कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस लूटपाट की घटना से बालू घाट के दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी भी खौफजदा हैं और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना ने बिहार में अपराध के बढ़ते मामलों को एक बार फिर से उजागर किया है, जहां अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : 5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, SHO सस्पेंड
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : सैफ अली खान पर हमले का आरोपी निकला बांग्लादेशी! मुंबई पुलिस ने किए खुलासे
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल