देवघर : शहर के स्टेशन रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड शॉप के कर्मियों की तत्परता और बहादुरी से लूट की बड़ी वारदात विफल हो गई. पांच बदमाश पिस्टल लेकर शॉप को लूटने आए थे, लेकिन महिला कर्मी और गार्ड ने बहादुरी से लुटेरों का मुकाबला किया, जिसके कारण करोड़ों के सोने और हीरे के जेवर लूटने से बच गए. वारदात में गार्ड संतोष कुमार जख्मी हो गया है. लूटपाट में विफल रहे बदमाशों ने गार्ड को पिस्टल की बट से मारकर सिर फोड़ दिया. पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
क्या है मामला
शॉप के मैनेजर विकास मंडल ने बताया कि दो बदमाश ग्राहक बनकर कर शॉप में अंगूठी देखने आए. कुछ देर बाद उनके तीन अन्य साथी भी वहां आ गए. इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर गार्ड की कनपटी पर सटा दिया. लेकिन गार्ड ने अपनी जान की परवाह किए बगैर शॉप का शटर बंद कर दिया. नतीजतन, बाहर खड़े बदमाशों से भीतर के बदमाशों का संपर्क टूट गया. शटर बंद होता देख भीतर के बदमाश घबरा गए और गार्ड का सिर फोड़ कर किसी तरह शटर उठा लिया. इस दौरान काउंटर पर बैठी महिला कर्मी अनिता कुमारी ने चुपके से सायरन का बटन दबा दिया. इससे शॉप के सायरन बजने लगे. यह देख सारे बदमाश घबरा गए और पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
Also Read: दुर्गा मंदिर में पूजन-आरती कर लौट रही थी नाबालिग, आधा दर्जन युवकों ने कर दी हैवानियत