रांची: राजधानी के थानों में पुलिसकर्मियों की कमी के कारण अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा खबर रातु थाना क्षेत्र का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग गए. घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर घर में रखे करीब 20 लाख रुपए की जेवरात डकैती कर भागे है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए एफएसएल टीम और डॉग की मदद ली गयी है.
क्या है मामला
रातु थाना क्षेत्र के अस्थापुरम पीरा में अपराधियों ने पिस्टल, चाकू सहित अन्य हथियारों से लैस होकर घर में घुसते ही परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. फिर घर की महिलाओं के अपराधियों ने हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद घर में रखे सभी कीमती जेवरात से अपने हाथ साफ किए. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार पांडेय पहले कंपनी में OS के पद पर कार्यरत थे. इधर, इस डकैती की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:टीएमसी ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट, बहरामपुर से प्रत्याशी बनाए गए यूसुफ पठान