Joharlive Team
जामताड़ा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के दक्षिण बहाल गांव के पास दिनदहाड़े डिलीवरी कर लौट रहे एक कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर कैश और सारा सामान लूट फरार हो गए।
मंगलवार करीब 1 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट कर सारा सामान, नगद की लूटपाट की और चलते बने।
युवक चितरा से सामान की डिलीवरी कर मोटरसाइकिल से वापस जामताड़ा की ओर लौट रहा था। दक्षिण बहाल जोरिया पुल के पास मोटरसाइकिल में तीन अपराधियों ने उसे रोका और मारपीट कर पिस्टल सटा दी। सारा सामान, मोबाइल और नगद करीब 5000 लूट लिए और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत जामताड़ा सदर थाना की पुलिस पहुंची और मामले में पीड़ित से पूरी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।