नयी दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में जल संरक्षण को बढावा देने के लिए जलाशयों को विशेष महत्व देने के अभियान के तहत शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में 20 अमृत सरोवर राष्ट्र को समर्पित किए।
श्री गडकरी ने केंद्र सरकार के जलाशयों को विकसित कर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए देशभर में चलाए जा रहे ‘अमृत सरोवर अभियान’ के तहत पूरी तरह से तैयार इन 20 जलाशयों को आज इस अभियान का हिस्सा घोषित किया और इन सभी 20 जलाशयों को देश को समर्पित किया। योजना के तहत देश में अगले साल तक 50 हजार जलाशयों का फिर से निर्माण होना है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में बुलढाणा पैटर्न के सफल उपयोग के बाद, अमृत सरोवर अभियान के तहत वर्ष 2022 तक 500 से अधिक जलाशयों, 270 खेत तालाबों का कायाकल्प किया गया है जिनसे बड़ी मात्रा में निशुल्क अतिरिक्त जल संग्रहण क्षमता सृजित की गई है। इस दौरान उन्होंने डॉण् पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के परिसर में वानी, रंभापुर और बाबुलगांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर परियोजनाओं का भी दौरा किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित ‘अमृत सरोवर अभियान’ के तहत 15 अगस्त 2023 तक देश में लगभग 50,000 अमृत सरोवरों को फिर से विकसित किया जाना है और उम्मीद है इससे जल संरक्षण और जलाशयों की तस्वीर बदलेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का कायाकल्प किया जाएगा।