साहिबगंज : सकरीगली अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के लिंक रोड सकरीगली से शुक्रबाजार तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतें जाने के शिकायत करते हुए निर्माण कार्य कुछ समय के लिए रोक दिया था. जिसकी सूचना मिलने पर कनीय अभियंता विकास केसरी कार्यस्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर काम शुरू कराया. कनीय अभियंता ने बताया सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2.8 कि.मी यहां सड़क का निर्माण किया जा रहा है. पूरे सड़क में पीसीसी कर बनाया जाना है. जहां 10 फिट चौड़ा पुराना पीएससी वाडिंग कर देना है वहीं 4 इंच जीएसपी एवं 4 इंच डीएलसी कर ओवर ऑल 6 इंच पीसीसी ढलाई किया जाएगा. जहां पर अलकतरा बहुत खराब हो गया है. जिसके कारण सड़क पर गड्ढ़ा हो गया है.
डीएसपी डालकर मेकअप कर पूरे सड़क के उपर 8 इंच का पीसीसी ढलाई किया जाएगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार का लापरवाही बरता नहीं जाएगा. साथ ही संवेदक एवं मिस्त्री को हिदायत एवं निर्देश दिया गया कि सड़क का निर्माण ग्रामीणों एवं मेरे निगरानी में किया जाएगा. इसके बाद भी सड़क निर्माण में कही भी गड़बड़ी या खराब होगी, सड़क को तोड़कर दुबारा बनाया जाएगा. इस सड़क पर एक बाय एक का दो पुलिया का भी निर्माण किया जाना हैं, जहां पानी का जमाव को देखते हुए सुविधा अनुसार बनाया जाएगा ताकि सड़क पर पानी का जमाव ना हो सके.
इसे भी पढ़ें: … और डैम किनारे पेड़ में मारी बाइक से जोरदार टक्कर, दो की मौत