पाकुड़ : जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत 40 करोड़ की राशि से बनने वाली सड़कों एवं पुल-पुलिया योजनाओं का शिलान्यास सांसद विजय हांसदा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जूली किर्ष्ट मानी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रज्ञा कुमार मौजूद थे.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : सांसद
सांसद ने बताया कि आसान झूला से बाबूपुर, देवापाड़ा से भय मोहनपुर, तलवा से चौकी साल भाया तेतुलिया, लफड़ा पहाड़ी से राजपोखर, खक्सा से भैया फूलझिझरी भाया मोहनपुर सड़क, आलुबेड़ा पंचायत में बारगो नदी एम लोकल नाला पर पुल निर्माण योजना के शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार आवागमन दुरुस्त करने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है. सड़कों के बनने से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. पुल एवं सड़क के बनने से गांव से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय की न केवल दूरी कम होगी, बल्कि लोगों को बाजार, अस्पताल, पंचायत और प्रखंड कार्यालय जाने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर झामुमो के जिला सचिव सुलेमान बास्की, अब्दुलगनी, जंतु सोरेन, निशा शबनम हसदा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता विजय सिंह, कनीय अभियंता राजेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे.