धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना के समीप जीटी रोड में दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक बाइक सवार हाइवा के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. हाईवा का नम्बर JH102AW4482 है. स्थानीय लोगों ने हाईवा में फंसे घायल को सुझबुझ से बाहर निकाला.ब
ता दें कि गोविंदपुर के जाम के वजह से हो रहे दुर्घटना से आम लोग काफी परेशान है. लेकिन अभी तक न ही जिला प्रशासन इसको रोकने में सफल हो पाई है, न ही सरकार अभी तक कुछ कर पाई है. आम लोगो का कहना है इस मुद्दे पर बैठक तो हो रही है, बात भी चल रही है. लेकिन समाधान मात्र कुछ भी नहीं है. लगातर हो रहे दुर्घटना से जान माल का कुछ न कुछ नुकसान हो ही रहा है.
ये भी पढ़ें: नारी न्याय महिला सम्मेलन में शामिल हुईं कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष, बोली- बीजेपी को देंगे मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़े: झारखंड कैबिनेट की बैठक, होटवार में लगेगा मिल्क पाउडर प्लांट
ये भी पढ़े:झारखंड कैबिनेट की बैठक, होटवार में लगेगा मिल्क पाउडर प्लांट