धनबाद: जिले के गोविंदपुर में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था नर्क में तब्दील हो चुकी है. आए दिन यहां पर सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सड़क पर जो कटिंग है, उसे भी बंद कर दिया गया है. वहीं एक जगह से गाड़ी घूमने के कारण काफी जाम लग जाती है. जिसके कारण दुर्घटना काफी अधिक हो रही है. लगभग 1 महीने में 10 से 15 लोगों की जान जा चुकी है. लोग कुछ हद तक जीटी रोड में जो सड़क पर वाहन खड़ी कर देते हैं और अवैध रूप से दुकान और ठेला को लगा देते हैं. जिसके कारण से लोगों को काफी परेशानी होती है और इससे दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है.

कई लोग तो इसके कारण भी दुर्घटना का शिकार बन चुका है. अगर सभी कटिंग को खोल दिया जाए और हर एक जगह ट्रैफिक पुलिस लगा दिया जाए जो अपने काम को ईमानदारी से निभाए तो कुछ हद तक जाम और सड़क दुर्घटना से लोगों को निजात मिल सकती है.

Share.
Exit mobile version