पटना: सुपौल में सड़क हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. घटना सुपौल थाना क्षेत्र के वार्ड नबर 06 स्थित बथनाहा–बीरपुर एन एच 107 पर हुआ है. सोमवार यानि की 17 जून की सुबह ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया और परिजनों ने बथनाहा-बीरपुर मार्ग को जाम कर हादसे के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.
जिसकी वजह से घटनास्थल पर उक्त सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हो गयी. वहीं परिजनों ने बालक के शव को लेने से इनकार कर दिया. परिजन प्रशासन से उचित कानूनी कारवाई की मांग कर रहे है. मृतक किशोर की पहचान गौतम कुमार (10) पिता संतोष कुमार साह, सुपौल थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवाराम पंचायत निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, ट्रक बिस्कुट लोड करके कलकत्ता से बीरपुर–बसमतिया जा रही थी.
इसी दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक के पास पश्चिम बीरपुर–बथनाहा बीरपुर मार्ग के समीप ये हादसा हुआ. जहां बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानिये लोंगो का कहना है कि हादसा इतना डरावना था कि ट्रक के नीचे आने के बाद मृतक बच्चा काफी दूर तक घसीटता चला गया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.