सरायकेला चौका सड़क पर घाटदुलमी के पास शनिवार को सवारियों से भरी बस से एक कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दंपती भांजा के साथ अपने चाचा के घर जगन्नाथपुर जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना में दंपती का 5 साल का बेटा जख्मी है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर बस को मौके पर छोड़ भाग निकला।
मृतकों में फिरोज अंसारी, उनकी पत्नी रेशमा परवीन (24) और भांजा समीर अंसारी (35) शामिल हैं। सभी चांडिल थाना अंतर्गत गौरांगकोचा एवं तिरूल्डीह के रहने वाले थे। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
दिव्य ज्योति नामक बस रांची की ओर और कार सवार जगन्नाथपुर की तरह जा रहे थे। हादसे के बाद जख्मी बच्चे को जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया है। इधर, सड़क दुर्घटना के बाद बस सवार यात्रियों को मौके से दूसरी गाड़ियों की मदद से अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा।