रांची : रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के ख़रीद-बिक्री या इस्तेमाल करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद शहर में धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लेकर लगातार निगम द्वारा जांच अभियान भी चलाया जाता है. फिर भी इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब नगर निगम के अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्ती के मूड में है.
वहीं, शहर में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अब कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद-बिक्री, स्टोरेज, या मार्केट में इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनसे फाइन भी वसूला जाएगा.
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर रांची नगर निगम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, निगम क्षेत्र के दुकानदार उपस्थित रहे. वर्कशॉप में बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक निगम क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित है. साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. कई बार जांच के क्रम में ऐसे कैरी बैग पाए जाते है तथा जब्त भी किए जाते हैं. इसलिए सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सहयोग करने की जरूरत है. सभी ने आश्वस्त किया कि अब सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.